- 14/11/2022 को हमारी संस्था द्वारा दिव्यानन्द विद्यामंदिर BTC कॉलेज के प्रांगण में बालदिवस के उपलक्ष्य में एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें समस्त BTC प्रशिक्षुओं के द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्रियों की छोटी-छोटी दुकानें लगायी गयीं। मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारीमहोदय द्वारा किया गया इसके साथ ही महाविद्यालय की उपप्रबंधक, प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा। मेले का आयोजन संस्था के उपाध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा एवं संस्था के सदस्य श्री राजीव त्रिवेदी, श्री श्री कृष्ण, श्रीमती सुची अवस्थी और कुमारी मालती मौर्य की देख-रेख में संपन्न हुआ।
- दिनांक 31/05/2022 को हमारी संस्था द्वारा डॉक्टर आशीष मिश्रा जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर गौरी-गोपाल आश्रम वृंदावन में अन्नक्षेत्र व गौरी-गोपाल रसोई का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों संतों व श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन कराया गया। आज का पूरा कार्यक्रम पूजनीय महाराज अनिरुद्धाचार्य जी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। हम उनके बहुत आभारी हैं।
19/05/2022 को हमारी संस्था डॉक्टर आशीष मिश्रा जन कल्याण समिति द्वारा ग्रामीण जूनियर विद्यालय सराय मारूफपुर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी, परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र तथा प्रतिभागी समस्त छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के उपाध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्र और संस्था के उपसचिव श्री कृष्ण जी के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती शुची अवस्थी और कुमारी मालती मौर्य ने अपना अमूल्य समय और सहयोग प्रदान किया।
10/05/2022 को हमारी संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय दलेल नगर में अध्ययनरत ग्रामीण छात्र/छात्राओं को अध्ययन एवम् खाद्य सामग्री वितरित की गयी। हमारी संस्था एक वर्ष से लगातार गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रही है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हमें संस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्थ बनाएँ एवं अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
दिनांक 24/12/2021 दिन शुक्रवार को दिव्यानंद महाविद्यालय में डॉक्टर आशीष मिश्रा जन कल्याण समिति द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री विकास मिश्र और श्री नागेश पाण्डेय उपस्थित रहे कार्यक्रम में दिव्यांगजन से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अतिथि विकास मिश्र एवं नागेश पाण्डेय जी ने दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की सम्पूर्ण जानकारी दी। अंत में विकास मिश्र जी के द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गयी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अवध सिंह चौहान द्वारा किया गया।
Our NGO Dr Ashish Mishra Jan Kalyan Samiti organised a free health camp on 30 October 2021. In our camp patients were facilitated with General Health Check up done by Dr. Sunil Kumar (MBBS, MD), Dental Checkup done by Dr. Zahid(Dental Expert) and Eye Checkup done by Dr. Rahul and his team. All the patients were provided a special 25% discount on all the lab tests done in our camp (Diagnosing pathology:- M.L. Diagnostics) and also received free medication according to their requirements. Our society members Dr Anuradha Mishra, Mr. Ashutosh Mishra, Mr. Rajeev Trivedi, Mr. Krishna Kanojiya, Mr. Suresh Maurya, Miss Malti Maurya and Mrs Suchi Awasthi did a very good job and a lot of hard work for organising this health camp. Our camp became successful with 100 registrations for which we are very thankful to our team and all the doctors for their remarkable presence, contribution and for supporting us in this grateful cause.
हमारे एन॰जी॰ओ॰ डॉक्टर आशीष मिश्रा जन कल्याण समिति द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ३० अक्टूबर २०२१ को दिव्यानंद विद्यमंदिर बी. टीसी. कॉलेज में किया गया। हमारे शिविर में सभी मरीज़ों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर सुनील कुमार, दन्त रोग परीक्षण डॉक्टर ज़ाहिद और नेत्र रोग परीक्षण डॉक्टर राहुल व उनकी टीम द्वारा किया गया। मरीज़ों को सभी प्रकार के लैब परीक्षण पर २५% की अतिरिक्त छूट दी गयी व आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा भी वितरित की गयी। हमारी संस्था के सदस्य डॉक्टर अनुराधा मिश्रा, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री राजीव त्रिवेदी, श्री श्री कृष्ण, श्री सुरेश मौर्य, कुमारी मालती मौर्य, श्रीमती शुचि अवस्थी ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए सर्वाधिक परिश्रम कर अपना योगदान प्रदान किया।हमारा स्वास्थ्य शिविर १०० रजिस्ट्रेशन के साथ सफल हुआ। हम अपनी संस्था के सभी सदस्यों और सभी डॉक्टर के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे इस शिविर में अपना अमूल्य समय व सहयोग प्रदान कर हमारे इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।
On 7th of April 2021 which is observed as “World Health Day” our NGO took the opportunity of organising poster making and content writing competition at Divyanand Vidyamandir Mahavidyalaya.
Our winners were
Poster making:- First prize holder:- Sayba Bano
Second prize holder:- Priyanshi Maurya
Third prize holder:- Garima Gupta
- Content Writing Competition:- First prize holder:- Radha Pal
Second prize holder:- Menal Chaurasiya
Third prize holder:- Vivek Chaurasiya
21/03/2021 को हमारे NGO के तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम जलालपुर, ब्लॉक संडीला में किया गया जिसमें Dr Sunil Kumar , Dr Ruchi Dinkar, Mr Hemant, Mr Sachin और उनकी टीम द्वारा 162 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व आव्यश्य्क्तानुसार निशुल्क दवा वितरण भी किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अनुराधा मिश्रा, स्पर्श मिश्रा, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री राजीव त्रिवेदी, श्री कृष्ण, श्री निशांत दीक्षित व अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर इस नेक कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के आभारी हैं। इसके साथ ही हम अपने संरक्षक Dr Sunil सर के विशेष रूप से आभारी हैं जिनकी संरक्षता में उनकी टीम द्वारा यह पुनीत कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हो सका।
04/02/2021 को श्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह के शुभ अवसर पर हमें आमंत्रित कर अपना सहयोग वर-वधुओं को अपना आशीर्वाद व सहयोग देने का अवसर प्रदान किया गया। जिसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय SDM महोदय, विधायक जी, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी महोदया, BDO महोदय, APO महोदय आदि का संरक्षण व मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिसके लिये हम इस कार्यक्रम के आयोजकों के शुक्रगुज़ार हैं।🙏🏼🙏🏼
- 13/12/2020 को हमारे NGO के तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम जलालपुर, ब्लॉक संडीला में किया गया जिसमें Dr Sunil Kumar , Mr Hemant और उनकी टीम द्वारा 162 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व आव्यश्य्क्तानुसार निशुल्क दवा वितरण भी किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अनुराधा मिश्रा, स्पर्श मिश्रा, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री राजीव त्रिवेदी, श्री कृष्ण, श्री निशांत दीक्षित व अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर इस नेक कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के आभारी हैं। इसके साथ ही हम अपने संरक्षक Dr Sunil सर के विशेष रूप से आभारी हैं जिनकी संरक्षता में उनकी टीम द्वारा यह पुनीत कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हो सका।